बलिया, जनवरी 10 -- बांसडीह। इलाके के आदर गांव में जमीनी विवाद में मारपीट और फायरिंग के मामले में पुलिस ने उसी गांव के घनश्याम सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच और आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित रिटायर फौजी राधेश्याम प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया है कि गुरुवार को पत्नी के साथ दरवाजे पर बैठा था। इसी बीच पहुंचा आरोपी विवाद करने के बाद रिवाल्वर से फायरिंग करने लगा। गोली चलते ही खलबली मच गयी तथा लोगों ने छिपकर अपनी जान बचायी। कोतवाल प्रवीण सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...