प्रयागराज, सितम्बर 17 -- फाफामऊ पुल से बुधवार की देर शाम एक युवक ने छलांग लगा दी। राहगीरों ने देखा, तो पुलिस को सूचित दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को चप्पल मिले हैं। हालांकि पुल से गंगा में कूदने वाले के बारे में जानकारी नहीं हो सकी। शिवकुटी थाना प्रभारी रुकमपाल सिंह ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर एनडीआरएफ व गोताखोर की टीम के साथ तलाश जारी है। युवक के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...