प्रयागराज, सितम्बर 1 -- प्रयागराज। फाफामऊ पुल की मरम्मत के लिए नौ सितंबर से बंद होने के बाद मार्ग परिवर्तन होते ही रोडवेज बसों का किराया बढ़ जाएगा। लखनऊ, अयोध्या, कानपुर, रायबरेली, सुल्तानपुर सहित कई रूटों पर बसों को घूमकर जाना होगा, जिससे दूरी 22 से 26 किलोमीटर तक बढ़ जाएगी। इसके चक्कर में रोडवेज यात्रियों से 30 से 40 रुपये तक अधिक वसूल करेगा। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार ने बताया कि मार्ग परिवर्तन का आदेश आने के बाद बढ़े किराए की सूची जारी कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...