प्रयागराज, सितम्बर 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। इलाहाबाद टेंपो टैक्सी ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन की मंगलवार को बैठक हुई। यूनियन अध्यक्ष दिनेश विनोद कुमार दुबे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में फाफामऊ पुल पर आवागमन प्रतिबंधित होने के कारण महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। महामंत्री रमाकांत रावत ने बताया कि पुल बंद होने से गाड़ियों को सिविल लाइंस पहुंचने के लिए अब सहसों होकर झूंसी पुल का रास्ता अपनाना पड़ेगा, जिससे करीब 30 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी होगी। इस वजह से ऑटो-टैक्सी यूनियन ने सभी मार्गों पर नए किराए तय किए हैं ताकि चालक मनमाना किराया न वसूल सकें। नई किराया सूची इस प्रकार है: कहां से कहां- पुराना किराया- नया किराया सिविल लाइंस से लालगोपालगंज: 60 रुपये- 90 रुपये सिविल लाइंस से मंसूराबाद: 40 रुपये- 70 रुपये सिविल लाइंस से नवाबगंज: 30 ...