बिजनौर, दिसम्बर 25 -- बिजनौर। सेक्रड हार्ट कैथोलिक चर्च, बिजनौर में क्रिसमस को त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम क्रिसमस की पूर्व संध्या के रात 11 बजे फादर शाजू की अगुवाई में प्रार्थना सभा शुरु हुई। प्रार्थना में आदित्य, श्री पॉल, डेल्सिन व फादर शाजू द्वारा बाइबिल से पाठ पढा। फादर शाजू ने क्रिसमस के उपलक्ष में प्रवचन दिए। सब लागों को प्रभु ईसा मसीह के स्वभाव धारण करके प्रेम, एकता, भाईचारा, सेवा भाव, दया, करुणा, क्षमा आदि गुणों को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। चरनी जन्में बालक ईसा मसीह की मूर्ति को लेकर चर्च के बाहर बनी सुन्दर चरनी यानि झॉकी में स्थापित करके आरती की गई और सबको क्रिसमस केक काटकर वितरित किया गया। सिस्टर जिल्सी के नेतृत्व में क्रिसमस ट्री का आयोजन किया गया । जिसमें अच्छे अच्छे इनाम पाते हुए सब लोग खुश हुए। सिस...