रांची, जनवरी 24 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के सपारोम स्थित आरसी मिशन मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में ईश्वर की कलीसिया के सामने फादर अजीत कल्याण कुजूर ने अंतिम व्रत लिया। उन्होंने समाज सेवा के संकल्प के साथ स्वयं को पूरी तरह ईश्वर को समर्पित कर दिया। फादर को अंतिम व्रत दिलाने के लिए लगभग 100 फादर और सिस्टर मौजूद थे। यीशु समाज के प्रोविंशियल फादर अजीत कुमार खेस ने फादर अजीत कल्याण कुजूर को पूरे कलीसिया के सामने आजीवन ब्रह्मचर्य, निर्धनता और आज्ञाकारिता की शपथ दिलाई। फादर अजीत खेस ने कहा कि अंतिम व्रत लेनेवाले पुरोहितों को दुनिया की मोह-माया और धन-दौलत का त्याग करना होता है। साधारण परिवार से उच्च विचार तक चैनपुर के एक साधारण किसान परिवार में जन्मे फादर अजीत कल्याण कुजूर वर्ष 2015 में पुरोहित बने थे। वर्तमान में वे सपारोम के आ...