नई दिल्ली, जून 14 -- फादर्स डे जून के तीसरे संडे को सेलिब्रेट किया जाता है। पापा के लिए बड़े केक और महंगे गिफ्ट देने के अलावा कुछ स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करना चाहती हैं तो ओट्स और बटर से मग केक बनाकर तैयार करें। सबसे खास बात कि इसमे अंडा डालने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। पापा को फादर्स डे पर अपने हाथों से बना कुछ मीठा खिलाना है और कुछ नहीं बनाना आता तो इस केक को मिनटों में रेडी कर लें। तो इस फादर्स डे को सेलिब्रेट करने के लिए इस तरीके से फटाफट मग केक तैयार कर दें।ओट्स से मग केक बनाने की सामग्री 20 ग्राम ओट्स पाउडर 100 मिली दूध 1 स्कूप मिल्क पाउडर 10 ग्राम पीनट बटर बारीक कटे नट्स एक चम्मच एक चम्मच जैगरी पाउडर डार्क चॉकलेट ऑप्शनल बेकिंग सोडा एक चौथाई चम्मचओट्स मग केक बनाने की रेसिपी -सबसे पहले ओट्स को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें। -फिर इस ...