गुड़गांव, जनवरी 13 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। राजस्व विभाग की ओर से मंगलवार को फर्रुखनगर बस स्टैंड से फाजिलपुर बादली मोड़ तक सड़क की दोबारा से पैमाइश की गई। सड़क के दोनों ओर 5 फुट से लेकर 20 फुट तक कब्जा किए हुए हैं। अवैध कब्जों की पूरी रिपोर्ट आगामी सात दिन के भीतर तैयार कर नगर पालिका अधिकारियों और संबंधित विभागों को सौंपी जाएगी। ताकि अतिक्रमण हटाकर सड़क निर्माण कराया जा सके। फर्रुखनगर के तहसीलदार सज्जन कुमार सिंह ने टीम के साथ सड़क की दोबारा से पैमाईश की गई। उन्होंने कहा कि सड़क की चौड़ाई को लेकर क्षेत्र में लंबे समय से परेशानी बनी हुई थी। कहीं सड़क की पैमाइश 62 फुट तो कहीं 66 फुट है। तहसीलदार ने कहा कि दोबारा से पैमाईश कराकर सड़क की वास्तविक स्थिति का निर्धारण किया जा सके। वहीं नगरपालिका के चेयरमैन बीरबल सैनी ने कहा कि इस सड़क क...