कटिहार, अगस्त 17 -- कटिहार, एक संवाददाता राष्ट्र के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर रेलवे इसमें भी शान से तिरंगा फहराया गया । रेलवे मैदान में मंडल रेल प्रबंधक किरेन्द्र नरह ने, आरपीएफ के मैदान में मंडल वरीय सुरक्षा आयुक्त संदीप कुमार, जीआरपी मुख्यालय में रेल पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार ,आरपीफ ईस्ट पोस्ट में पोस्ट कमांडर राकेश कुमार , रेल थाना में थाना अध्यक्ष अलाउद्दीन ने तिरंगा फहराया। रेलवे मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए गौरव का दिन है। यह अवसर है जब हम उन स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को याद करते हैं जिन्होंने हमें अनमोल आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, उनका त्याग, बलिदान और साहस हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि कड़ी मेहनत...