बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- एक एकड़ 11 डिसमील जमीन पर है अतिक्रमण हाई कोर्ट ने बिहारशरीफ सीओ को दिया था कार्रवाई का आदेश पैक्स अध्यक्ष समेत अन्य लोगों ने की थी शिकायत बिहारशरीफ, विधि संवाददाता। एक तरफ तो प्रदेश में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है। दूसरी तरफ बिहारशरीफ प्रखंड के पावा गांव में एक एकड़ 11 डिसमील पर अतिक्रमण का मामला साहब की फाइलों में दबकर रह गया। हाई कोर्ट ने सीओ को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। पैक्स अध्यक्ष विशाल शंकर व अन्य लोगों ने इस मामले में हाई कोर्ट में शिकायत की थी। पैक्स अध्यक्ष ने बताया कि गैर मजरुआ जमीन पर रास्ता, नाला व पईन बना हुआ था। गांव के ही कुछ लोगों ने इस जमीन का अतिक्रमण कर लिया है। इससे आमलोगों को परेशानी हो रही है। 11 जुलाई 2024 को हाई कोर्ट ने सीओ को अतिक्रमणवाद निपटान...