कटिहार, अक्टूबर 8 -- फलका, एक संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका के अंतर्गत आगामी 10 अक्टूबर से लिंफेटिक फाइलेरिया से संबंधित मरीजों की पहचान के लिए रात्रि ब्लड संग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अश्वनी कुमार ने अस्पताल में आयोजित एएनएम की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रात्रि के समय माइक्रो फाइलेरिया लार्वा रक्त प्रवाह में अधिक सक्रिय रहते हैं। जिससे इस समय उनका पहचान करना आसान होता है। इस अभियान के माध्यम से फाइलेरिया रोग से पीड़ित लाभार्थियों की सटीक पहचान कर उन्हें आवश्यक उपचार तथा रोग नियंत्रण में सहायता प्रदान की जाएगी। यह कार्यक्रम फाइलेरिया रोग के प्रसार को रोकने एवं जनस्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा ...