मधुबनी, सितम्बर 6 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। शहर से सटे रहिका प्रखंड के मलंगिया पंचायत को फाइलेरिया मुक्त बनाने के उद्देश्य से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ एक जागरूकता बैठक हुई। शुक्रवार को हुई बैठक की अध्यक्षता एचएनएस मंजिता दीदी ने की। उन्होंने उपस्थिति जीविका दीदी को फाइलेरिया के लक्षण, उपचार, सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के तहत दवा का सेवन करना, एमएमडीपी कीट के माध्यम से फाइलेरिया मरीजों का उपचार एवं साफ सफाई के तरीकों तथा परिवार नियोजन के साधन एवं संस्थागत प्रसव के के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पोषण और स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद पिरामल टीम की गांधी फेलो उमिता सिंह ने उपस्थित महिलाओं को फाइलेरिया, कालाज़ार, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि ...