देवघर, दिसम्बर 26 -- सारठ प्रतिनिधि प्रखंड के डिंडाकोली पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को बैठक की गयी। बताया गया कि फाईलेरिया उन्मूलन को लेकर सरकार द्वारा आगामी 10 से 25 फरवरी तक एमडीए-आईडीए कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसको लेकर मुखिया प्रमोद कुमार राय की अगुवाई में बैठक कर पंचायत स्तरीय समिति का गठन किया गया। समिति के माध्यम से पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम संचालन किया जाएगा। समिति सदस्य बतौर पर्यवेक्षक कार्यक्रम के प्रति लोगों को जागरूकता करते हुए शत-प्रतिशत योग्य लोगों को दवा सेवन करने के लिए प्रेरित करेंगे। स्वास्थ्य विभाग और पीरामल फाउंडेशन की टीम व समिति के सदस्य मिलकर कार्य करते हुए फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करेंगे। प्रोग्राम ऑफिसर रीता सिंह ने कहा कि टीम के सहयोग से पंचायत को फाइले...