बरेली, जनवरी 21 -- बरेली। फाइलेरिया मुक्त जिला बनने की ओर स्वास्थ्य विभाग ने कदम बढ़ा दिया है। फाइलेरिया प्रभावित रहे ब्लॉक फरीदपुर, क्यारा और भमोरा में जल्द ही प्री-टास्क अभियान शुरू होने जा रहा है। इस अभियान के तहत 6 से 16 वर्ष तक के बच्चों की सैंपलिंग की जाएगी। यदि इस जांच में सभी बच्चे स्वस्थ पाए जाते हैं, तो इन तीनों ब्लॉकों को भी फाइलेरिया मुक्त घोषित करने का रास्ता साफ हो जाएगा। मलेरिया विभाग की टीम ने करीब डेढ़ माह पहले इन तीनों ब्लॉकों में सघन नाइट ब्लड सर्वे अभियान चलाया था। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग ने 600 पॉकेट (इलाकों) को चिह्नित कर कुल 1850 सैंपल लिए थे। चूंकि फाइलेरिया के परजीवी रात के समय ही रक्त में सक्रिय होते हैं, इसलिए यह सैंपलिंग रात के वक्त की गई थी। इन सभी नमूनों को जांच के लिए लखनऊ स्थित लैब भेजा गया था। राहत की बात य...