बोकारो, जनवरी 21 -- चंदनकियारी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार चंदनकियारी में प्रखंड के सभी बीटीटी एवं सहिया को भीबीडी से संबंधित फाइलेरिया मुक्ति अभियान पर प्रशिक्षण दिया गया। 10 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 10 फरवरी को चिन्हित सभी बूथ पर एवं 11 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक घर - घर पहुंचकर डीईसी व एलबेंडाजोल की गोली खिलाने का निर्देश दिया।किसी भी गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को खुराक नहीं देने का निर्देश दिया। इसके पूर्व फाइलेरिया क्या है, फाइलेरिया की रोकथाम व नियंत्रण समेत अन्य विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में पिरामिल फाउंडेशन संस्था के चंदनकियारी ब्लॉक को- आर्डिनेटर विजय चौहान, मलेरिया विभाग के एस . आई राजीव रंजन, एम पी डब्लू नकुल महतो, कालिदास दे, बीटीटी कुमुद महतो, बीटीटी बा...