चाईबासा, जून 12 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिम सिंहभूम जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत फाइलेरिया मरीजों की खोज के लिए 30 गांवों को चयनित कर 9000 ग्रामीणों से रक्त सैंपल लिया गया। सभी रक्त सैंपल को प्रयोगशाला में भेज कर जांच का काम पूरा किया गया। अभी माइक्रो फाइलेरिय की उपस्थिति की जांच जारी है। यह जानकारी जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ. मीना कालुन्डिया ने दी। उन्होंने बताया कि जांच में मलेरिया पॉजीटिव पाए जाने वाले रोगियों को घर पर दवा उपलब्ध कराई जाएगी। 6 माह के बाद पुनः उसकी जांच की जाएगी। साथ ही पूर्व में सभी फाइलेरिया रोगियों की सूची को भी अधिकतम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में लिंम्फोडिया रोगियों की रुग्णता प्रबंधन की सूची तैयार की जा रही है और लिंम्फोडिया के मरीजों को दिव्यंगता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सभी ...