भागलपुर, सितम्बर 16 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता फाइलेरिया के परजीवी की जांच के तहत मंगलवार से जिले में नाइट ब्लड सर्वे का आगाज हो गया। जिले के कुल 16 प्रखंड व एक शहरी क्षेत्र में नाइट ब्लड सर्वे के तहत खून लेने वाली एक-एक टीम का गठन किया गया है। जिसमें से 14 प्रखंडों में ये सर्वे कार्य मंगलवार से शुरू कर दिया गया। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र में फैले माइक्रोफाइलेरिया के प्रभाव की जानकारी हेतु रक्त के नमूने का संकलन करना है। सर्वे के तहत हरेक क्षेत्र में दो साइट बनाये गये हैं पहला सेंटनल साइट तो दूसरा रैंडम साइट। हरेक साइट से 300-300 रक्त नमूने एकत्रित किया जाना है। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग पिरामल की टीम करेगी। बिहपुर प्रखंड में मॉनिटरिंग विजय कुमार, नाथनगर प्रखंड में मुकेश ठाकुर कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...