बक्सर, अगस्त 28 -- दी सलाह सरकार द्वारा ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य लाभ देने की पहल 29 अगस्त यानी आज फाइलेरिया जांच कार्यक्रम आयोजित नावानगर/केसठ। केसठ के वार्ड संख्या 6 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से रात्रि फाइलेरिया जांच कार्यक्रम आयोजित किया गया। उद्घाटन पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कुमार ने किया। इस दौरान करीब 25 लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए। ताकि, पता लगाया जा सके कि कितने लोग फाइलेरिया पॉजिटिव है। बता दें कि, फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है। जिसमें पैर में सूजन हो जाता है और आगे जख्म होने की आशंका रहती है। चिकित्सकों के अनुसार यह खतरनाक बीमारी है। कभी-कभी पैर में बहुत बड़ा जख्म हो जाता है। ज्ञात हो कि यह अभियान बिहार सरकार द्वारा ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य लाभ देने की पहल ह...