किशनगंज, दिसम्बर 21 -- किशनगंज. हिंदुस्तान प्रतिनिधि। फाइलेरिया एक ऐसा गंभीर मच्छर जनित रोग है, जो धीरे-धीरे व्यक्ति के शरीर को अंदर से कमजोर करता है और समय रहते पहचान न होने पर आजीवन अपंगता का कारण बन सकता है। हाथीपांव और हाइड्रोसील जैसी जटिलताएं केवल शारीरिक पीड़ा देती हैं, बल्कि प्रभावित व्यक्ति और उसके परिवार को सामाजिक-आर्थिक संकट में भी डाल देती हैं। इसी गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत इस रोग को जड़ से समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में रविवार को ठाकुरगंज प्रखंड के शहरी क्षेत्र गांधी नगर वार्ड संख्या-01 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में प्री टास एवं नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी ताराचंद धनुका, नगर परिषद ठाकु...