सहरसा, जनवरी 17 -- सहरसा। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के रंगीनिया गांव में आज जीविका सीएम का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एरिया कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार ने किया ।इस अवसर पर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर गोपाल झा ने बताया कि 10 फरवरी से जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी, जिसके तहत आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दवा खिलाई जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रत्येक सीएम दीदी को न सिर्फ स्वयं दवा का सेवन करना है, बल्कि अपने आसपास के कम से कम 10-10 घरों के लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित करना है। यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है और फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। कार्यक्रम में जीविका दीदियों को अभि...