रांची, जनवरी 22 -- रांची, संवाददाता। रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं की क्रमवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों के कल्याण से संबंधित योजनाओं की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया गया। डीसी ने टीकाकरण, एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव, कुपोषण (एसएएम-एमएएम), आंगनवाड़ी सुदृढ़ीकरण और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक में 10 फरवरी से शुरू होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में सभी नागरिकों से भागीदारी की अपील की गई। साथ ही अवैध शराब, नशाखोरी और हाल में हुई बाल चोरी की घटनाओं को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। डीसी न...