जमुई, जनवरी 25 -- चकाई । निज प्रतिनिधि स्थानीय रेफरल अस्पताल परिसर में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर शनिवार को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ता और आशा फैसिलिटेटर को दवा खिलाने की तकनीकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि दवा कभी भी खाली पेट में नहीं खिलाना है। आशा कार्यकर्ता को अपने सामने ही लाभार्थियों को दवा खिलाने और किसी को भी दवा घर ले जाने के लिए नहीं देने की ताकीद की गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. गायत्री कुमारी ने कहा फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है और इससे बचाव ही इसका एकमात्र उपाय है। 10 फरवरी से शुरू हो रहे इस अभियान में हमारी प्राथमिकता है कि कोई भी पात्र व्यक्ति दवा खाने से वंचित न रहे। हमें शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर चकाई को फाइलेरिया मुक्त बनाना है। मौके पर अस्पताल प्...