बिजनौर, सितम्बर 15 -- गंगा के बढ़ते जलस्तर से रावली तटबंध पर लगातार दबाव बना हुआ है। तटबंध को सुरक्षित करने और सीपेज की समस्या से निपटने के लिए अब जियो शीट का सहारा लिया जा रहा है। तकनीकी अधिकारियों ने तटबंध की टो वॉल को जियो फाइबर शीट से कवर किया जा रहा है। जिससे सीपेज की स्थिति में पानी फिल्टर होकर गुजरे और मिटटी का कटान न हो। तकनीकी विशेषज्ञों के मुताबिक जियो शीट तटबंध की मिट्टी को मजबूती से जोड़कर रखती है और सीपेज की स्थिति में पानी के साथ बहकर जाने से रोकती है। इससे तटबंध को टूटने से बचाने में काफी मदद मिलती है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से तटबंध पर लगातार निगरानी रखने की मांग की है। बाढ़ नियंत्रण विभाग की टीम ने कहा है कि सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं और जियो शीट बिछाने का काम तेज गति से जारी है। तटबंध की टो वॉल को जियो फाइबर शीट स...