बहराइच, दिसम्बर 22 -- बहराइच, संवाददाता। एक ट्रैक्टर ऐजेंसी से खरीदे गया ट्रैक्टर के कागजात नही दिए गए। ट्रैक्टर अहाते से गायब होने पर किसान ने साजिशन ट्रैक्टर उठवाने की एफआईआर दर्ज कराई गई है। रामगांव थाने के मोहम्मद नगर के मजरे फत्तेपुरवा निवासी पवन कुमार यादव पुत्र मैकू लाल यादव ने 1.95 लाख नगद देकर विस्वरिया गांव स्थित ऐजेंसी से ट्रैक्टर खरीदा। बाकी धन टीवीएस कंपनी ने फाइनेंस की थी। पीड़ित का कहना है कि ट्रैक्टर ऐंजेसी ने ट्रैक्टर दिया, कागजात को बताया कि डाक से पहुंच जाऐंगे। 21 नवम्बर की रात ट्रैक्टर अहाता से गायब हो गया। पीड़ित ने ऐजेंसी पर ही ट्रैक्टर उठवाए जाने की आशंका जताई है। ऐंजेसी मालिक को नामजद कर दी गई तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...