दरभंगा, अगस्त 14 -- बिरौल। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) एवं भाकपा माले के संयुक्त नेतृत्व में बुधवार को प्रतिवाद मार्च निकली गई। जिसका नेतृत्व एपवा नेत्री मंजू देवी एवं माले नेता मनोज यादव कर रहे थे। प्रखंड मुख्यालय से निकली प्रतिवाद मार्च वकालत खाना के रास्ते मुख्य मार्ग सुपौल कुशेश्वर स्थान पर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया ।इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मंजू देवी ने कहा कि माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के की ओर से महिलाओं को ऋण देकर वसुली के क्रम में बदसुलूकी करना बेहद शर्मनाक है, इस प्रदर्शन के जरिए सरकार से मांग करते है कि ऋण वसुली के नाम पर महिलाओं के साथ बदसलूकी करने वाले फाइनेंस कंपनी पर कार्रवाई किया जाए। बैद्यनाथ यादव ने कहा कि बिना शर्त दो लाख रुपया का ऋण और जीविका कैडर को रोजगार मुहैया कराना सरकार की जिम्मेद...