सहारनपुर, जनवरी 22 -- थाना कुतुबशेर क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के नाम से एक फर्जी एप बनाकर लोगों से ठगी और ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। वास्तविक फाइनेंस कंपनी के मालिक ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। एसएसपी के आदेश पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अंबाला रोड निवासी पंकज वत्स पुत्र साधूराम ने तहरीर में बताया कि उनकी शाकुम्बरी फाइनेंस के नाम से एक कंपनी है जो उनके नाम पर रजिस्टर्ड है और वह उसके वास्तविक मालिक है। आरोप है कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उनकी कम्पनी का फर्जी एप बना लिया गया है और आरोपी उस फर्जी एप लोगों से पैसे वसूलने और उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने एसएसपी से अपनी कंपनी के फर्जी एप को निरस्त कराए जाने एवं आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने...