हापुड़, अगस्त 28 -- फाइनेंस कंपनी के किस्त के रूप में आए कलेक्शन की धनराशि का गबन करने वाला आरोपी पुलिस ने पकड़ लिया है। जिसको न्यायालय में पेश किया गया है। इंस्पेक्टर नीरज कुमार का कहना है कि बुलंदशहर निवासी कपिल कुमार शर्मा ने 2 जून 2025 को एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उल्लेख किया था कि मुरादाबाद के मझौला निवासी सुमित कुमार फाइनेंस कंपनी की शाखा में फिल्ड आफिसर पद पर तैनाता था। जिसने कलेक्शन के किस्त के करीब 4 लाख 50 हजार रूपये अपने पास रख लिए थे। कई बार कंपनी के खाते में जमा नहीं कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई कर जांच शुरु कर दी। जिसको दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...