मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के कपरपुरा ओवरब्रिज के पास शनिवार की सुबह फाइनेंस कर्मी से 17 लाख लूट मामले में पुलिस इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। रविवार को एसएसपी सुशील कुमार कांटी थाना पहुंचे। उन्होंने पकड़ाए तीनों संदिग्धों से पूछताछ की। साथ ही एसएसपी ने पुलिस से सभी बिंदुओं पर जानकारी ली। एसएसपी ने बताया कि लूटकांड में अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर पुलिस लुटेरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही वारदात में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, फाइनेंसकर्मी विक्रम कुमार के बयान पर पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसमें 16 लाख 25 हजार रुपए लूट की बात कही है। गौरतलब है कि हाजीपुर बाइपास पर बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर फाइनेंसकर्मी से लूट...