बेगुसराय, जून 15 -- नावकोठी, निज संवाददाता। नावकोठी पुलिस ने 9 जून को भारत फाइनेंसकर्मी से महेशवाड़ा में हुई लूट का उद्भेदन कर लिया है। इस घटना में स्वयं फाइनेंसकर्मी ने ही लूट की योजना बनायी थी जिसमें उसका भाई भी संलिप्त था। इस आशय की जानकारी थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार ने दी। बताया कि फाइनेंसकर्मी पर गबन का मामला दर्ज किया गया तथा उसके भाई को इस कार्य में संलिप्त रहने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि साहेबपुरकमाल थाने के सनहा पूर्वी के भारत फाइनेंस कर्मी पवन कुमार द्वारा कलेक्शन किये गए 1,76,000 रुपये दो बाइक पर चार बदमाशों द्वारा लूट लिये जाने का मामला थाने में दर्ज कराया गया था। मामला दर्ज होने के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, एसआई मनोज प्रसाद तथा सशस्त्र पुलिस...