बिजनौर, अगस्त 14 -- उगाही कर लौट रहे फाइनेंस कर्मी से दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने आंखों में मिर्च झोककर करीब एक लाख रुपये से भरा बैग लूट लिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए काम्बिंग भी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है। बुधवार को धामपुर स्थित एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत एजेंट गौरव कुमार तहारपुर सैद उर्फ तारकोला में किस्त वसूली के लिए आया था। दोपहर के बाद जब वह किस्त वसूली करके वापस आ रहा था। बताया जाता है कि तरकौला-चोहरा के रास्ते में पहले से मौजूद बाइक सवार आधा दर्जन युवकों ने चलती बाइक पर एजेंट गौरव की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया और उसे बैग छीन लिया। एजेंट के अनुसार बैग में करीब एक लाख र...