भभुआ, जून 8 -- औरंगाबाद निवासी फाइनांस कंपनी के प्रबंधक ने कराया मुकदमा सदर थाना के पुलिस अधिकारी ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। स्पंदना स्फूर्ति फाइनेशियल लिमिटेड कंपनी के औरंगाबाद निवासी शाखा प्रबंधक अमृतेश कुमार ने सदर थाना में 4 लाख 91 हजार 900 रुपए गबन करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। आवेदन में लिखा गया है कि कंपनी की भभुआ शाखा द्वारा महिलाओं को समूह में छोटे व्यवसाय करने के लिए ऋण देती है। इस शाखा के कर्मी अमित कुमार, चितरंजन कुमार व मुन्ना कुमार ने मिलकर 10 सितंबर 2023 से 20 अप्रैल 2025 तक रुपया कलेक्शन किया। महिला ग्राहकों को ज्यादा ऋण दिलाने का लालच देकर एडवांस कलेक्शन किया। इनपर कुल 4 लाख, 91 हजार 900 रुपए गबन करने का आरोप लगाया गया है। अरवल जिला के कुर्था थाना क्षेत्र के कुबरी निवासी अम...