भागलपुर, जनवरी 15 -- गोपालपुर प्रखंड के तिरासी उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में वीसीसी तिरासी टीम द्वारा तिरासी प्रीमियर लीग सीजन 2 क्रिकेट मैच का फाइनल मैच मधेपुरा चौसा के लतीफ इलेवन ने आठ रन से जीता। इस मैच का फाइनल काफी रोमांचक रहा। फाइनल मैच लतीफ इलेवन एवं मदरौनी के बीच खेला गया। इस मैच में लतीफ इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर बनाए। जिसके जवाब में मदरौनी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 169 रन बनाए। इससे आठ रन से लतीफ इलेवन चौसा मधेपुरा की टीम ने विजय प्राप्त की। इस खेल के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि इंद्रजीत कुमार उर्फ विक्कू, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पुष्पक सिंह द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को नगद पुरस्कार एवं शील्ड से पुरस्कृत किया गया। बताया गया कि ज...