भागलपुर, दिसम्बर 30 -- पीरपैंती प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र राम बन्नी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित 11वें विंटर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब टोपरा टीम ने रोमांचक ढंग से मात्र एक रन से जीत लिया। सोमवार को खेले गए फाइनल मैच में टोपरा ने राजगांव आराजी को हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टोपरा ने 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 100 रन बनाए। जवाब में राजगांव आराजी की टीम 10 ओवर में आठ विकेट खोकर पूरी ताकत लगाने के बावजूद केवल 99 रन ही बना सकी। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजगांव आराजी के नीतीश गोस्वामी को मिला, जिन्होंने अकेले 60 रन बनाए तथा दो विकेट भी लिए। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कृष्णा को दिया गया। अम्पायर कुणाल, प्रिंस एवं सोहन गोस्वामी तथा कमेंटेटर अनुपम एवं मोहन गोस्वामी थे। विजेता टीम को ट्रॉफी, मेडल ...