गिरडीह, अगस्त 28 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के बरमसिया-1 पंचायत के बरमसिया गांव के खेल मैदान में पिछले 13 अगस्त से जारी क्रिकेट टूर्नामेट का समापन बुधवार को फाइनल मैच के साथ हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रखंड के उप प्रमुख किशोर मुर्मू, मो फारुक, पिंटू यादव, मो शहनवाज अंसारी, हीरा मुर्मू, मुर्शीद अंसारी, मो समीम अंसारी उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों के कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजन कमेटी के अध्यक्ष मो ज़ुबैर, मो बिट्टू सहित अन्य सदस्यों ने सभी का स्वागत गुलदस्ता देकर किया। मुख्य अतिथियों ने फाइनल मैच खेलने उतरी दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उत्साहवर्धन किया। इस क्रम में मुख्य अतिथियों ने अपने विचार प्रकट करके खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उप प्रमुख किशोर मुर्मू ने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलते...