झांसी, दिसम्बर 31 -- रॉयल स्पोट्र्स एकेडमी के बैनर तले स्व. मनोज सोनी की स्मृति में न्यू दशहरा ग्राउंड में चल रहा महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें हरियाणा ने हिसार को 5-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव रहे। उन्होंने कहा कि महिला फुटबॉल आज नई ऊंचाइयों को छू रहा है। दोनों टीम से परिचय प्राप्त किया गया। वहीं मैच की शुरुआत से ही हरियाणा की खिलाड़ियों ने आक्रामक रुख अपनाते हुए खेल पर नियंत्रण बनाए रखा। तेज पासिंग, बेहतर तालमेल और सटीक फिनिश के दम पर हरियाणा ने लगातार गोल दागे। हिसार की टीम ने भी संघर्ष करते हुए एक गोल दागा। लेकिन हरियाणा की मजबूत रणनीति और फिटनेस के सामने वह टिक नहीं सकी। विजेता हरियाणा टीम को नगद पुरस्कार राशि एवं ट्रॉफी दी...