हमीरपुर, जनवरी 14 -- मौदहा। ब्लाक के गांव सिसोलर में बुधवार को क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मेजबान सिसोलर टीम ने मेहमान टीम खम्हरिया को एक विकेट से हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया है। सिसोलर में बीती 30 दिसंबर से क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हुआ था। इसमें आसपास के गांवों की टीमों ने भाग लिया था। बुधवार को इस टूर्नामेंट फाइनल मैच मेजबान सिसोलर और खम्हरिया टीमों के बीच खेला गया है। जिसमें खम्हरिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 100 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिसोलर टीम ने अपने पंद्रहवें ओवर की आखिरी गेंद में एक विकेट से टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जीत लिया है। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान विजय शंकर प्रजापति ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज सरवन सिंह चंदेल रहे...