गिरडीह, जनवरी 28 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय बाजार के गांधीनगर स्थित खेल मैदान में आईपीएल की तर्ज पर पिछले 12 जनवरी से चल रहे गांडेय बिग बैश नामक क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन सोमवार को फाइनल मैच के साथ किया गया। फाइनल मैच के शुभारंभ में गांडेय सीओ मो. हुसैन, गांडेय बीडीओ निशात अंजुम, प्रमुख राजकुमार पाठक, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी, गांडेय मुखिया अमृत लाल पाठक, झामुमो के युवा नेता रितेश पाठक सहित अन्य लोगों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया और दोनों टीमों के खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ बेहतर खेल दिखाने को कहा। मैच शुरू होने के पूर्व राष्ट्रगान भी गाया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच कुंदन वारियर्स और रामचंन्द्र ऑटो के ...