आजमगढ़, सितम्बर 17 -- लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के रामसूरत स्मारक इंटर कॉलेज अगेहता में चल रहे तहसील स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत खोखो फाइनल मैच में राजकीय बालिका इंटर कालेज कटघर लालगंज की छात्राओ ने रामसूरत स्मारक इंटर कालेज की छात्राओं को हराकार खिताब पर कब्जा जमा लिया। तहसील स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस उछालकर किया। इस खेल प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज मेहनाजपुर, यदुनाथ इंटर कॉलेज बहादूरपुर, श्री कृष्ण गीता इंटर कॉलेज लालगंज, सुंदरलाल स्मारक इंटर कॉलेज श्रीकांतपुर, कंपोजिट विद्यालय अगेहता, एसबी इंटर कॉलेज लहुआ, गांधी इंटर कॉलेज कूबा, यूपीएस इंटर कॉलेज चिरकिहिट, रामसूरत इंटर कॉलेज अगेहता सहित लगभग 10 टीमों ने हिस्सा लिय...