उन्नाव, अक्टूबर 16 -- बीघापुर। फांसी से विवाहिता की मौत हो गई। खेत से पति घर लौटा। पत्नी को फंदे से लटका देख चीख पड़ा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव पीएम को भेजा। मृतका के मायकावालों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पाही हरदो गांव के रहनेवाले सतीश दीक्षित गुरुवार सुबह खेत और 12 वर्षीय बेटा आरजू स्कूल चला गया। घर पर पत्नी रीतू दीक्षित थी। खेत से दोपहर में लौटे। घर के आंगन में जाल के सहारे केबल के फंदे से पत्नी को लटका देख चीख पड़े। शोर सुनकर आसपास के लोग और कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। जांच-पड़ताल और पूछताछ के बाद पंचनामा भरकर शव पीएम को भेजा। मृतका नीतू का मायका कोतवाली क्षेत्र के भीखखेड़ा घाटमपुर खुर्द गांव में है। चचेरे भाई आशीष बाजपेई ने मार-पीटकर बहन की हत्या किए जाने का आरोप ल गाया। मृतका नीतू का छोटा छोटा बेट...