अमरोहा, अगस्त 29 -- रहरा, संवाददाता। संभल जिले के केला देवी थाने में तैनात एसएसआई के धमकाने पर रहरा थाना क्षेत्र के गांव खेलिया पट्टी निवासी किसान के फांसी लगाकर जान देने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार रहरा थाना क्षेत्र के गांव खेलिया पट्टी निवासी 50 वर्षीय छोटे लाल यादव पुत्र कमल सिंह मंगलवार को तेरहवीं के कार्यक्रम में अपनी ससुराल संभल जिले के केला देवी थाना क्षेत्र के गांव निवोरा गया था। यहां मजाक में उसने ग्राम प्रधान अपने चचेरे साले सूरजपाल के मुंह पर मेंथा का तेल लगा दिया था। आरोप है कि इसके बाद सूरजपाल ने केला देवी थाने में तहरीर दे दी। बुधवार को छोटेलाल के बेटे धर्मपाल के मोबाइल पर एसएसआई केला देवी मनोज कुमार ने फोन किया था। अपना परिचय देने के बाद मनोज कुमार ने छोटे के बारे में पूछा...