आगरा, दिसम्बर 20 -- सोरों कोतवाली क्षेत्र के सियारपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक विवाहिता का शव उसके ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया। फील्ड यूनिट ने भी साक्ष्य संकलित किए हैं। पुलिस ने परिजनों से बातचीत करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे पुलिस को जानकारी मिली कि क्षेत्र के सियारपुर गांव में एक विवाहिता का शव उसके ही घर में फंदे पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जगदीशचंद्र मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फंदे पर लटक रहे विवाहिता के शव को कब्जे में लिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतका 36 वर्षीय अनुज कुमारी पत्नी इंद्रपाल सिंह यादव निवास...