हरदोई, जनवरी 28 -- सांडी। एक ई-रिक्शा चालक एपीएस डिग्री कॉलेज के पास बिलग्राम मार्ग पर एक जंगल जलेबी के पेड़ से रस्सी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने आनन-फानन में उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टर सोफिया तालिब ने मृत घोषित कर दिया। बिलग्राम के गांव सरौना निवासी रिषेन्द्र बिलग्राम से सांडी रोड पर ई-रिक्शा चलाता था। पत्नी मनीषा और एक दो साल का बेटा है। बुधवार रात संदिग्ध हालात में उसका शव एपीएस डिग्री कालेज के आगे पेड़ से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। एसआई ललित सैनी ने बताया कि मृतक शराब के नशे मे बताया जा रहा है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...