कौशाम्बी, जनवरी 22 -- मंझनपुर, संवाददाता मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा गांव निवासी एक युवक का शव बुधवार की शाम घर के भीतर फांसी के फंदे पर लटकता मिला। खुदकुशी के पीछे घरेलू कलह की बात सामने आ रही है। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। ओसा गांव निवासी राम नरेश का 35 वर्षीय बेटा लवकुश ई-रिक्शा चलाकर पत्नी व दो बच्चों का भरण-पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि वह शराब पीने का आदी था। इसे लेकर घर में कलह होती थी। बुधवार की शाम भी लवकुश शराब पीकर घर पहुंचा। विवाद के बाद कमरे में चला गया। कुछ देर बाद पत्नी बुलाने पहुंची तो देखा कि उसका शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। यह देख पत्नी दहाड़ मारकर रो पड़ी। शोरगुल सुन मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने छानबीन कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार वालों ने खुद...