अल्मोड़ा, सितम्बर 15 -- रानीखेत। घिंघारीखाल स्थित पेयजल निगम में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत कर्मचारी का शव जंगल में पेड़ के सहारे लटका मिला। मूल नेपाल निवासी मृतक बच्चों के साथ मजखाली में रहता था। पुलिस ने पंचनामा भर शव राजकीय अस्पताल भेज दिया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 56 वर्षीय सुख बहादुर पुत्र गणेश बहादुर मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ मजखाली में रह रहा था। पुलिस के अनुसार शनिवार सुबह वह स्कूटी की मरम्मत कराने की बात कहकर घर से निकला और देर रात तक घर नहीं पहुंचा। परेशान परिजनों ने सूचना मजखाली चौकी को दी। पुलिस की टीमें ग्रामीणों के साथ मिलकर देर रात तक सुख बहादुर की खोज करती रही। रविवार की सुबह घिंघारीखाल के पास सड़क किनारे स्कूटी खड़ी मिली। तलाश करने पर सुबह डेढ़ किमी ऊपर जंगल में खीम बहादुर का श...