नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बात की। धामी ने उन्हें आश्वसन दिया कि हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे। धामी ने फोन पर बातचीत में कहा - किसी भी माता-पिता के लिए इससे ज्यादा दर्दनाक क्या हो सकता है? हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। मैंने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा से भी बात की। गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, सभी ने इस बारे में बात की है।' सीएम ने एंजेल के पिता को बताया कि उत्तरखंड में ऐसी घटनाएं नहीं होती हैं। यहां इस तरह का माहौल नहीं है। हम इस मुश्किल घड़ी में आपके साथ हैं। हम यहां से हर संभव मदद करेंगे। यह एक बेहद दुखद घटना है। इससे सभी बहुत दुखी हैं। एक व्यक्ति नेपाल का था, वह फरार है। हमने उसकी गिरफ्तारी के ल...