अमरोहा, नवम्बर 7 -- अमरोहा, संवाददाता। शहर के चर्चित फहीम हत्याकांड में पुलिस फरार तीन हत्यारोपियों भाइयों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। जिसे लेकर पीड़ित परिवार में रोष है। मृतक के परिजनों ने खुलेआम घूम रहे हत्यारोपियों पर धमकाने का आरोप लगाया है। एसपी को शिकायती पत्र सौंपते हुए हत्यारोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। गौरतलब है कि बीती 12 सितंबर की रात शहर के मोहल्ला चकली निवासी बावर्ची फहीम अंसारी की मोहल्ला काजीजादा में इमामबाड़े के पास हत्या कर दी गई थी। पुरानी रंजिश में पड़ोस में रहने वाले जाकिर ने सीने में सूजा घोंप कर मौत के घाट उतारा था। लहूलुहान हालत में परिजन फहीम को लेकर पहले शहर सीएचसी फिर जिला अस्पताल पहुंचे थे। दोनों जगह चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। हत्या के पीछे कारण पड़ोस में रहने वाले जाकि...