एटा, जून 12 -- धान सहित खरीफ की प्रमुख फसलों में वैज्ञानिक विधियों और संतुलित पोषण के महत्व को बढ़ावा देने के मकसद से चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड की कृषि विकास प्रयोगशाला ने गांव नगला गंगा में संगोष्ठी की। इसमें उत्तम सन्तुलित पोषण अभियान के तहत बताया गया। डॉ. सतेंद्र कुमार ने बताया कि संतुलित पोषण से मृदा स्वास्थ्य, उपज और फसल गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार संभव है। उन्होने किसानों को चंबल के उत्तम उत्पादों के फसल-विशेष लाभों के बारे में बताया और उन्हें उचित मात्रा व समय पर प्रयोग करने की सलाह दी। कृषि विभाग के पूर्व अधिकारी डॉ. एमएस यादव ने धान की नर्सरी, बाजरा, एवं मक्का की वैज्ञानिक खेती पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होने बीज शोधन, नर्सरी प्रबंधन, जल नियंत्रण फसल सुरक्षा उपायों को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सते...