अमरोहा, जून 8 -- फसल में पानी भरने को लेकर हुई कहासुनी के दौरान दो पक्ष आमने सामने आ गए। मारपीट के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव पतेई खालसा की है। यहां राजकुमार और अंकित के परिवार रहते हैं। दोनों के खेतों की मेड़ एक है। राजकुमार का आरोप है कि शनिवार सुबह उनके भाई राजवीर ने खेत में पानी भरने की शिकायत की तो राजवीर के अलावा उनके बेटे अंकित, बंटी और विवेक ने मारपीट करने लगे। आरोपियों ने लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया, बचाव में आई राजकुमार की पत्नी बब्ली और बेटे सचिन के साथ भी मारपीट की। तीनों गंभीर से घायल हो गए। वहीं, राजवीर सिंह के बेटे अंकित का आरोप है कि वह अपने खेत पर बैठा हुआ था। उसी दौरान राजकुमार ने बेटे योगेश और पत्नी बब्...