हाथरस, जुलाई 16 -- हाथरस। बारिश ने फसल बुवाई की तैयारियों पर पानी फेर दिया है। पिछले कई दिनों के बाद मंगलवार की सुबह निकली धूप के बाद किसान फसल बुवाई की तैयारी में जुट गए थे, लेकिन अब मौसम साफ होने के बाद फिर से आई बारिश देख किसान परेशान हो गए हैं। वर्तमान में कुछ किसान धान की पौध रोपाई में जुटे हैं, इनके अलावा बाजरा, ज्वार व दलहनी फसलों की बुवाई की तैयारी में जुटे हुए हैं। ऐसे में खेतों में भरा बारिश पानी बुवाई में रोड़ा बना हुआ है। दो दिन से मौसम कुछ साफ होने पर किसानों ने अपनी फसल बुवाई की तैयारी को तेज कर दिया था, लेकिन मंगलवार की दोपहर को फिर से हुई तेज बारिश के बाद बुवाई की तैयारी पर किसानों ने ब्रेक लगा दिया है। ऐसे में किसान अब कुछ दिनों के लिए बारिश थमने की दुआ कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...