महोबा, अक्टूबर 10 -- महोबा, संवाददाता। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा में हुए घोटाला की जांच की मांग को लेकर तहसील में धरना प्रदर्शन कर रही किसान यूनियन ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया है। जय जवान जय किसान एसोसिएशन के बैनर तले किसानों ने शहर में पैदल मार्च करते हुए 32 सूत्रीय मांगों की आवाज को जोरदार तरीके से उठाया है। पैदल मार्च कर तहसील पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा है। गुरुवार को जय जवान जय किसान एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत के नेतृत्व में पदाधिकारी किसानों के साथ कीरत सागर में एकत्र हुए। बाद में कीरत सागर से पैदल मार्च किया। पदाधिकारियों ने कहा कि फसल बीमा के नाम पर किसानों का हक डकारनें का काम किया गया है। करोड़ों के घोटाला पर अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। जैतपुर विकास खंड के बघौरा के...